10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार छोड़ कर भागे तस्कर, तस्करी का प्रयास विफल

फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर बीती संध्या पुलिस की तत्परता के कारण हथियार तस्करी का प्रयास विफल रहा. समय रहते पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपाची मोटर साइकिल से तस्करी के लिए ले जा रहे जखीरे को बरामद […]

फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर बीती संध्या पुलिस की तत्परता के कारण हथियार तस्करी का प्रयास विफल रहा. समय रहते पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपाची मोटर साइकिल से तस्करी के लिए ले जा रहे जखीरे को बरामद किया. हालांकि घनी आबादी का लाभ उठाते हुए मोटर साइकिल सवार दोनों तस्कर फरार होने में सफल रहे.शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुंगेर से जमालपुर की ओर काले रंग की अपाची स्पोर्टस मोटर साइकिल संख्या बीआर 08सी/ 2452 से दो हथियार तस्कर हथियारों का बड़ा जखीरा लेकर जा रहा है. जमालपुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार तथा इस्ट कॉलोनी के दीपक कुमार ने इस मार्ग पर चौकसी आरंभ की. इसी बीच दौलतपुर के निकट पुलिस को देख कर दोनों हथियार तस्कर मोटर साइकिल छोड़ कर वहां की घनी आबादी का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि वे एक काले रंग के बैग को वहां छोड़ गये. जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से नाइन एमएम के दो निर्मित पिस्टल, चार अर्द्ध निर्मित बैरल, चार स्लाइड, चार मैगजीन तथा 7.65 के 80 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. दोनों तस्कर मुंगेर के बरदह के थे जिनकी पहचान कर ली गई है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें