मुंगेर: समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को बेलन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 42 वां जन्मदिन परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया गया.
मौके पर सपाइयों ने अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की और गरीब-गुरुबों के बीच मिठाइयां, फल व चॉकलेट बांटी. सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश अखिलेश यादव युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और पूरी दुनिया में उनकी राजनीतिक कौशलता पर नजर है.
सपा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों एवं विभिन्न चौक चौराहों पर ठेला-रिक्शा एवं गरीबों के बीच मिठाइयां, फल एवं चॉकलेट का वितरण किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर, प्रवक्ता अशोक भारत, सचिव मो. आजम, मोहन पंडित, सुरेंद्र महतो, अमर शक्ति, सुरेश यादव, संजय पटवा मुख्य रूप से मौजूद थे.