मुंगेर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता डॉ सीपी ठाकुर ने कहा है कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनेगी और पार्टी विधानसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी. वे रविवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल रही है. जब से राज्य में जदयू-राजद का गठबंधन हुआ है अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. गया में डॉक्टर दंपति का अपहरण किया गया और मोटी रकम देकर डॉक्टर मुक्त हुए.
उन्होंने कहा कि बिहार में दो महत्वपूर्ण संपदा है. एक बिहार के छात्र मेधावी हैं और दूसरा यहां का जमीन उपजाऊ है. इन्हीं दो के बदौलत बिहार का विकास हो सकता है.
लेकिन राज्य सत्ता पर बैठे लोगों ने शिक्षा की ऐसी बदहाल व्यवस्था कर दी कि आज राज्य के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में इंडिया टूडे ने एक सर्वे प्रकाशित किया है. जिसमें उच्च क्वालिटी के शिक्षण संस्थानों की सूची में बिहार का कोई विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शामिल नहीं है. जो पटना साइंस कॉलेज एक समय एशिया का प्रसिद्ध महाविद्यालय था वह भी सूची से बाहर हो चुका है. पटना मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. बिहार के बच्चे दिल्ली जाकर बेहतर कर लेते हैं लेकिन बिहार में उनकी प्रतिभा दफन हो जाती है. इस मौके पर भाजपा नेत्री अंजू भारद्वाज, भाजपा नेता सौरभ कुमार, मणिशंकर भोलू मुख्य रूप से मौजूद थे.