फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे परियोजनाकर्मी.प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले हड़ताली परियोजना कर्मियों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. कर्मियों ने परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष अनिल कुमार कर रहे थे. हड़ताल में परियोजना कर्मियों के अतिरिक्त जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन, शिक्षिका, लेखा पाल, रसोइया, आदेश पाल एवं समावेशी शिक्षा के सभी कर्मी शामिल हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा. हमलोग सरकार द्वारा किसी भी स्तर के दमनात्मक कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा और कस्तूरबा विद्यालय का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. परियोजना कर्मी ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए एक स्वर में कहा कि आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर राजेश कुमार, रंजन कुमार चौधरी, अजय कुमार झा, वरुण कुमार, उर्मिला कुमारी, राजेश कुमार राज, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य मौजूद थी. क्या है मांग – संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने. – 1 जनवरी 2006 से परिषदकर्मियों को छठे वेतनमान का लाभ देने. – कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं समावेशी शिक्षा कर्मियों को भविष्य निधि का लाभ दिया जाय.- परिषद कर्मियों को सभी प्रकार के अवकाश, ग्रेच्युटी एवं अन्य सुविधा बहाल की जाय.
हड़ताली बिहार शिक्षा परियोजनाकर्मियों ने किया प्रदर्शन
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे परियोजनाकर्मी.प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले हड़ताली परियोजना कर्मियों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. कर्मियों ने परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष अनिल कुमार कर रहे थे. हड़ताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement