Advertisement
महिलाओं ने कर्मियों को बनाया बंधक
जमालपुर: मंगलवार को रामपुर रेलवे कॉलोनी की महिलाओं ने वहां के रेलवे विद्युत कार्यालय पर धावा बोल कर वहां के कर्मचारियों को लगभग दो घंटों तक बंधक बना लिया. इस बीच वहां के इंचार्ज कार्यालय से फरार रहे. बाद में टाउन सप्लाई तथा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के समझाने बुझाने और बिजली आपूर्ति तुरंत […]
जमालपुर: मंगलवार को रामपुर रेलवे कॉलोनी की महिलाओं ने वहां के रेलवे विद्युत कार्यालय पर धावा बोल कर वहां के कर्मचारियों को लगभग दो घंटों तक बंधक बना लिया. इस बीच वहां के इंचार्ज कार्यालय से फरार रहे. बाद में टाउन सप्लाई तथा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के समझाने बुझाने और बिजली आपूर्ति तुरंत आरंभ करने के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुईं.
कर्मचारियों को सुनायी खरी-खोटी : महिलाओं का आरोप था कि पिछले पंद्रह दिनों से ब्लॉक 285, 287, 290, 291 तथा 292 सहित कुछ रेलवे क्वार्टर में रात दस बजे से दिन के ग्यारह बजे तक इस भीषण गरमी में भी बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है, जबकि बाकी के क्वार्टरों में बिजली आपूर्ति लगातार बनी रहती है. इसके विरोध में मंगलवार की प्रात: सात बजे ही लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाएं पानी टंकी मैदान के पास स्थित रेलवे के विद्युत कार्यालय पर धावा बोल दिया. वहां जम कर उपद्रव मचाया तथा कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनायी.
11 विद्युत कर्मचारी के भरोसे 1029 क्वाटरों : कहने को तो रामपुर रेलवे कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी का दर्जा दिलाया जा रहा है. परंतु वास्तविकता यह है कि यहां रहने वाले रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मुहैया करा पाने में रेल प्रशासन विफल रहा है. रामपुर रेलवे कॉलोनी में कुल क्वाटरों की संख्या 1,029 है. यहां की बिजली व्यवस्था को बहाल रखने की जिम्मेवारी तीन कनीय अभियंताओं सहित 11 कुशल व अकुशल कर्मचारियों के भरोसे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement