गर्भवती महिला का किया सफल ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित फोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : ऑपरेशन करते चिकित्सक व बच्चा प्रतिनिधि , मुंगेर” हिम्मते मरदा, मददे खुदा ” यह कहावत सदर अस्पताल के उस महिला चिकित्सक पर सटीक बैठ रही है. जिन्होंने भूकंप के दौरान ऑपरेशन थियेटर में बिल्कुल हिम्मत से काम लिया. साथ ही एक सफल ऑपरेशन कर जच्चा व बच्चा दोनों की ही जान बचायी गयी.मंगलवार की सुबह 9:50 बजे बासुदेवपुर निवासी अमर नारायण सिंह की गर्भवती पत्नी शोभा देवी सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में भरती कराया गया. ड्यूटी में तैनात डॉ निर्मला गुप्ता ने कहा कि महिला का प्रसव ऑपरेशन के जरिये किया जायेगा. इस कारण से उसे दोपहर 12: 05 बजे ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश कराया गया. ठीक 12: 25 बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे को पेट से बाहर निकाला ही जाता कि 12: 36 बजे जोरदार भूकंप के झटके ने ऑपरेशन के दौरान तैनात सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टाफों को किंकर्त्तव्यविमूढ़ की स्थिति में ला खड़ा किया. हाल यह था कि ऑपरेशन को बीच में छोड़ कर निकलना जच्चा व बच्चा के लिए जान लेवा साबित हो सकता था. किंतु चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ ने संकट के उस घड़ी में हिम्मत से काम लिया और 12: 45 बजे बच्चा (एक लड़का) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अब चिराई वाले हिस्से की सिलाई की जानी ही थी कि 1: 03 बजे फिर से भूकंप का एक जोरदार झटका आया. लेकिन ऑपरेशन थियेटर से चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ तभी बाहर निकले जब ऑपरेशन पूर्णत: खत्म हो गया. ऑपरेशन के दौरान डॉ रामप्रीत सिंह, नर्स वीणा कुमारी शर्मा, अलिशा रिया, मुख्य सहयोगी गोपाल कुमार, योगेश सिंह व रविंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूकंप में महिला चिकित्सक ने दिया साहस का परिचय
गर्भवती महिला का किया सफल ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित फोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : ऑपरेशन करते चिकित्सक व बच्चा प्रतिनिधि , मुंगेर” हिम्मते मरदा, मददे खुदा ” यह कहावत सदर अस्पताल के उस महिला चिकित्सक पर सटीक बैठ रही है. जिन्होंने भूकंप के दौरान ऑपरेशन थियेटर में बिल्कुल हिम्मत से काम लिया. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement