प्रधानाचार्य नहीं आते विद्यालय, फिर भी बन जाती है उनकी उपस्थिति प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के बलिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं ने मध्य विद्यालय बलिया के प्रधानाचार्य पर एमडीएम, पोशाक एवं उत्प्रेरण केंद्र की राशि गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि मध्य विद्यालय बलिया के प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनंदन प्रसाद यादव जनवरी 2015 से ही विद्यालय नहीं आते हैं. लेकिन उनकी हाजिरी बन जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि राशि निकासी के बावजूद वर्ग 6-8 कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है. हाल यह है कि पोशाक राशि वितरण पंजी पर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर भी करवा लिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार एमडीएम जनवरी जनवरी 2015 में मात्र एक सप्ताह ही चला. उसके बाद से एमडीएम बंद है. बावजूद इसके फरवरी 2015 तक एमडीएम की राशि की निकासी कर ली गयी है. यहां तक कि विद्यालय के टूटे दरवाजे की भी मरम्मत नहीं करायी गयी है. प्रधानाचार्य शिवनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि पोशाक राशि वितरण में तकनीकी गड़बडि़यां आयी है. ग्रामीणों द्वारा बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है.
वितरण पंजी पर बच्चों का हस्ताक्षर, नहीं मिली राशि
प्रधानाचार्य नहीं आते विद्यालय, फिर भी बन जाती है उनकी उपस्थिति प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के बलिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं ने मध्य विद्यालय बलिया के प्रधानाचार्य पर एमडीएम, पोशाक एवं उत्प्रेरण केंद्र की राशि गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि मध्य विद्यालय बलिया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement