10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने संग्रामपुर-गंगटा पथ को जाम

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , संग्रामपुरटेटियाबंबर पुलिस द्वारा पतघाघर गांव निवासी विनोद साह की गिरफ्तारी के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को बुधवार को जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. जिसके कारण गरमी में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , संग्रामपुरटेटियाबंबर पुलिस द्वारा पतघाघर गांव निवासी विनोद साह की गिरफ्तारी के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को बुधवार को जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. जिसके कारण गरमी में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि 3 मई को पतघाघर से बनौली गांव पवन कुमार यादव की बरात गयी थी. बरात में शामिल गुलशन कुमार, मृत्युंजय कुमार, रोहित कुमार, मिथलेश कुमार, अरविंद कुमार एवं रंजन कुमार के साथ कन्या के भाई फंटूस कुमार यादव ने मारपीट की थी. जब फंटूस मैजिक गाड़ी लेकर बुधवार को पतघाघर आया तो पिटाई से आहत युवकों ने उसे पतघाघर में बंधन बना लिया. फंटूस यादव द्वारा इसकी सूचना अपने दोस्तों को दी गयी. उसके दोस्तों ने टेटियाबंबर थाना के एएसआइ रामेश्वर महतो के साथ पतघाघर पहुंचे. जहां गुलशन के पिता विनोद साह को गिरफ्तार कर थाना ले कर चले गये. जबकि वे पूरी तरह निर्दोष थे. ग्रामीणों ने पतघाघर चौक पर सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग गिरफ्तार विनोद को छोड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. जाम की सूचना पर टेटियाबंबर थानाध्यक्ष कौशल कुमार भारती जामस्थल पर पहुंचे और तत्काल ही विनोद साह को मुक्त कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. दोनों पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें