मुंगेर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के हर प्रमंडलीय मुख्यालय में कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए विभाग के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने स्वीकृति दे दी है. मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के उस बयान को खारिज कर दिया.
जिसमें बिहार को कौशल विकास योजना में शामिल नहीं करने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने इस योजना के तहत 28 राज्यों की सूची बनायी थी. जिसे नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने संशोधन करते हुए उसमें बिहार को भी शामिल करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में स्किल डवलपमेंट सेंटर खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में बेनामी पार्टी की सरकार चल रही है. नीतीश-लालू ने अपनी पार्टी और झंडा को खत्म कर लिया.
दोनों बताये कि बिहार में किस पार्टी की सरकार चल रही है. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी, जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय एवं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे.