मुंगेर : मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग के साथ ही रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक संपन्न हुआ. सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया और मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आगे की रणनीति तय की गयी.
भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं छात्रों के शोषण से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई. बैठक में प्रांतीय अभ्यास वर्ग, शिक्षक अभ्यास वर्ग एवं जिला छात्रा सम्मेलन के कार्यक्रम तय किया गया. इस मौके पर विभाग प्रमुख मुकेश कुमार सिंह, मुंगेर जिला प्रमुख प्रो. रीता महतो, नगर अध्यक्ष प्रो. रवि लाल, उपाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरदीप, कुमारी अनामिका, राहुल कुमार राज, आकाश कुमार सिन्हा, सौरभ सिंघानिया, गौरव कुमार, भागलपुर के जिला संयोजक आनंद कुमार, हिमांशु शेखर झा मुख्य रूप से मौजूद थे.