फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : गायन प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, मुंगेर ————बॉलीबुड के अमर पार्श्व गायक मन्ना डे की जयंती शुक्रवार को स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में मनायी गयी. इस मौके पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कला संगम मुंगेर की ओर से आयोजित कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार रुंगटा ने कहा कि मो. रफी, मुकेश कुमार व किशोर कुमार के तरह मन्ना डे ने भी लोकप्रिय और मर्म स्पर्शी गीत गये. बंगला सहित अन्य भारतीय भाषाओं में उन्होंने देश भक्ति, शास्त्रीय संगीत, रोमांटिक व हास्य रस्क के गीत गाये. उनकी अमर गीत ऐ मेरे प्यारे वतन…, ए भाई जरा देख के चलो… एवं ओ मेरी जोहराजबी… गीत आज भी लोगों की जुबां पर है. मन्ना डे के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद हारमोनियम पर अजय कुमार तथा तबले पर दीपक ने मन्ना डे के गीत कसमें वादे प्यार वफा… की प्रस्तुति की गयी जो लोगों के दिल को छू लिया. मंटू मस्ताना ने यारी है इमान मेरी… एवं ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे… गीत प्रस्तुत किये. मधुसूदन आत्मीय ने तू प्यार का सागर है… गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. इस मौके पर मन्ना डे तथा अन्य गायक-गायिकाओं के चुनिंदा गीतों की प्रकाशित सूची का वितरण किया गया. श्रद्धांजलि समारोह में अलख निरंजन कुशवाहा, विमल कुमार मिश्रा, मुकेश सिन्हा, वसीमउद्दीन, सुबोध छवि मुख्य रूप से शामिल थे.
पार्श्व गायक मन्ना डे की जयंती पर गीत संध्या का आयोजन
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : गायन प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, मुंगेर ————बॉलीबुड के अमर पार्श्व गायक मन्ना डे की जयंती शुक्रवार को स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में मनायी गयी. इस मौके पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कला संगम मुंगेर की ओर से आयोजित कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार रुंगटा ने कहा कि मो. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement