मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी-चरौन मार्ग पर सोमवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक साकेत कुमार पर जानलेवा हमला किया. अपराधियों ने उसे रोका और लगातार तीन गोली चलायी. एक गोली उसकी बांह में लगी. उसे सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
पूर्व में मुंगेर जिला जदयू से जुड़ा था : साकेत कुमार अपने एक मित्र सुधीर मंडल के साथ मोटरसाइकिल पर नौवागढ़ी से अपने घर चरौन जा रहा था. रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उसे रोका और लगातार तीन गोलियां चलायीं. इसमें से एक गोली साकेत की बायीं बांह में लगी. वह घायल हो गया. शोर सुन कर वहां ग्रामीण पहुंचे. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. विदित हो कि साकेत कुमार पूर्व में मुंगेर जिला जदयू से जुड़ा था. वह एक हत्या के मामले में जेल में बंद था. पिछले माह ही जेल से बाहर आया था.