मुंगेर: रविवार को महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा संपन्न हो गया. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12,765 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. जिले के सभी 9 प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिसमें 15,100 नवसाक्षर महिलाओं के विरुद्ध 14,766 पंजीयन हुआ. जिसमें 12,765 प्रतिभागी परीक्षा में उपस्थित हुए. जिला नियंत्रण कक्ष में वेदानंद पाठक प्रति दो घंटे पर प्रखंडवार रिपोर्ट प्राप्त कर रहे थे. राज्य नियंत्रण कक्ष को प्रतिवेदित कर रहे थे.
मुख्य कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव, सदस्य राज्य संसाधन समूह मो. वसीम उद्दीन द्वारा मध्य विद्यालय आशिकपुर, दौलतपुर, बड़ी आशिकपुर, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, मंडल कारा में हो रहे परीक्षा का अनुश्रवण किया. मंडल कारा में काराधीक्षक अरुण पासवान, हरिनारायण, रघुवीर प्रसाद सिंह, निभा कुमारी शर्मा सहित स्वयंसेवक परीक्षा संचालित करते रहे. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में नगर मुंगेर में पढ़ने वाली प्रशिक्षु महिलाओं का महापरीक्षा आयोजित हुआ. जिसमें संकुल में पढ़ने वाली 200 प्रशिक्षु महिलाओं ने भाग लिया. परीक्षा को सफल बनाने में मो. एहतेशाम आलम सहित अन्य का योगदान महत्वपूर्ण रहा.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के 6 संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय महमदपुर, मध्य विद्यालय पढ़भाड़ा, मध्य विद्यालय रणगांव, मध्य विद्यालय गाजीपुर, मध्य विद्यालय तारापुर-1, मध्य विद्यालय मोधोडीह गनैली, मध्य विद्यालय हिंदी लखनपुर उप केंद्र में परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा को लेकर 991 नव साक्षर महिलाओं का पंजीयन किया गया था. जबकि परीक्षा में 961 महिलाएं उपस्थित होकर अपने साक्षर होने का प्रमाण दिया. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत प्रखंड के 10 परीक्षा केंद्र एवं 14 उपकेंद्रों पर कुल 3380 शिशिक्षु अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित परीक्षा में सम्मलित हुये. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में लेखा समन्वयक राजेश कुमार ने नियंत्रण का प्रभार निभा, वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव मनुजेंद्र कुमार मंटू, केआरपी फुलवर देवी महापरीक्षा का निरीक्षक कर रहे थे.