मुंगेर. ऑपरेशन दखल दहानी अभियान को सरकार ने 30 जून तक बढ़ा दिया है. इसके तहत अंचलाधिकारी अपने-अपने अंचल में दखल दहानी से संबंधित सभी मामलों का शीघ्रता शीघ्र निष्पादन करें. ये बातें जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को भूमि एवं राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कही.
उन्होंने अंचलाधिकारियों से ऑपरेशन दखल-दहानी को लेकर जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अप्रैल को राजस्व विभाग के प्रधान सचिव द्वारा समीक्षा बैठक किया जाना था.
किंतु ऑपरेशन दखल दहानी का समय 30 जून तक बढ़ा देने के कारण अब समीक्षा उसके बाद ही निर्धारित होगी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 38 हजार लोगों के मामले का निबटारा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिनमें से अबतक मात्र 17 हजार मामले निष्पादित किये जा चुके हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.