13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने किया सांसद का घेराव

मुंगेर: नियोजित शिक्षक महासंघ के दर्जनों शिक्षक ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को मुंगेर परिसदन के समीप सांसद वीणा देवी एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का घेराव किया. साथ ही सांसद के वाहन के सामने सड़क पर लेट कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. वे लोग समान काम के लिये समान वेतन की मांग कर […]

मुंगेर: नियोजित शिक्षक महासंघ के दर्जनों शिक्षक ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को मुंगेर परिसदन के समीप सांसद वीणा देवी एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का घेराव किया. साथ ही सांसद के वाहन के सामने सड़क पर लेट कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. वे लोग समान काम के लिये समान वेतन की मांग कर रहे हैं.
शिक्षक परवेज आलम ने कहा कि जब तक सरकार कुंभकर्णी नींद से जग कर उनलोगों को समान काम के लिये समान वेतन लागू नहीं करेगी. तब तक किसी भी पार्टी के सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधि को वे लोग क्षेत्र में भ्रमण नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी एवं वेतन विसंगति को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन में नियोजित शिक्षक आर-पार की लड़ाई लर कर ही दम लेंगे. शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री पीके शाही के बयान ‘‘ नो वर्क, नो पे ’’ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. शिक्षक अभिषेक राज ने कहा कि समान कार्य के लिये समान वेतन उनका संवैधानिक अधिकार है.

इसे किसी भी परिस्थिति में लेकर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में तालाबंदी के साथ-साथ मैट्रीक व इंटर के मूल्यांकन कार्य को भी बाधित किया जायेगा. इस पर सांसद व पूर्व सांसद ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को संसद में रखेंगे. प्रदर्शन के दौरान प्रशांत कुमार, रवि भूषण राकेश, शिव रंजन, मनीष सिन्हा, वशिष्ट कुमार, अमृत लाल, रीतेश भटनागर, फिरोज, आशीष, पंकज यादव, प्रफुल्ल कुमार, मुरारी कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें