13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदलाल बसु की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने चिपकाया पोस्टर

फोटो संख्या : 26फोटो कैप्सन : नंदलाल बसु की प्रतिमा पर चिपका पोस्टर बाद में मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हटाया पोस्टरप्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरचित्रकला जगत में विश्व विख्यात आचार्य नंदलाल बसु की आदमकद प्रतिमा का उपयोग शरारती तत्व प्रचार-प्रसार के लिए कर रहे हैं. हाल यह है कि उसकी प्रतिमा पर कंप्यूटर सेंटर के […]

फोटो संख्या : 26फोटो कैप्सन : नंदलाल बसु की प्रतिमा पर चिपका पोस्टर बाद में मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हटाया पोस्टरप्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरचित्रकला जगत में विश्व विख्यात आचार्य नंदलाल बसु की आदमकद प्रतिमा का उपयोग शरारती तत्व प्रचार-प्रसार के लिए कर रहे हैं. हाल यह है कि उसकी प्रतिमा पर कंप्यूटर सेंटर के पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं. इससे स्थानीय बुद्धिजीवियों में काफी नाराजगी है. आचार्य नंदलाल बसु का जन्म खड़गपुर में हुआ था. उन्होंने खड़गपुर में ही कूची पकड़ना सीखा और देश व विश्व के विख्यात चित्रकार की श्रेणी में गिने जाने लगे. लंबे इंतजार के बाद खड़गपुर के बुद्धिजीवियों की जिद पर खड़गपुर में नंदलाल बसु की आदमकद प्रतिमा लगाया गया. लेकिन शरारती तत्वों की नजर में उनकी अहमियत कुछ नहीं है. तभी तो उनकी प्रतिमा पर एक निजी कंप्यूटर सेंटर का पोस्टर चिपकाया गया. हालांकि सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश शरण ने नंदलाल बसु चौक पहुंच कर उनकी आदमकद प्रतिमा पर चिपकाये गये पोस्टर को हटाया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टर के संबंध में पूछताछ की गयी, तो पता चला की यह किसी बच्चे की करतूत हो सकती है. इधर आचार्य बसु के प्रतिमा पर शरारती तत्वों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने से नाराज पूर्व प्राचार्य प्रो रामचरित्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रो उमेश कुंवर उग्र ने कहा कि इतने बड़े महापुरुष के प्रतिमा पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें