त्रबच्चे गये परिभ्रमण पर : संग्रामपुर. प्रखंड की कटियारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खपड़ा के छात्र-छात्राओं को गुरुवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन एवं शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत राजगीर एवं नालंदा ले जाया गया. परिभ्रमण के लिए कुल 60 बच्चों की टोली सुबह 4 बजे अपने शिक्षकों के साथ गये. बच्चों ने राजगीर पहुंच कर वनभोज का आनंद लिया. वहीं 15 किलोमीटर दूर नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय एवं संग्रहालय देख कर बच्चे काफी उत्साहित हुए. परिभ्रमण में प्रभारी प्रधानाध्यापक शक्ति कुमार, अनिल कुमार, करण कुमार, सहिंद्र दास सहित शिक्षक व शिक्षा समिति के सचिव परमानंद मंडल शामिल हैं. त्रखाता नहीं खुलने से माताएं परेशान : संग्रामपुर. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव के बाद मातृत्व लाभ योजना तथा प्रखंड से कन्या विवाह योजना के तहत महिलाओं को नगद राशि के बजाय एक चेक दिया जाता है. लेकिन यह चेक माताओं एवं नव विवाहिताओं के लिए समस्या बन जाती है. चेक पाने के पूर्व खाता बैंक में खोलने के लिए बैंक की शाखाओं में काफी परेशानी होती है. सरकटिया गांव की शोभा कुमारी, अंजनी देवी तथा ददरीजाला की सुषमा कुमारी ने बताया कि वे लोग चार दिन से यूको बैंक आ रही हैं. परंतु अब तक खाता नहीं खुल पाया है. शाखा प्रबंधक किशोरी राय ने बताया कि लिंक नहीं रहने के कारण परेशानी है. इन लोगों को मंगलवार को बुलाया गया है.
7.संग्रामपुर की खबरें :-
त्रबच्चे गये परिभ्रमण पर : संग्रामपुर. प्रखंड की कटियारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खपड़ा के छात्र-छात्राओं को गुरुवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन एवं शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत राजगीर एवं नालंदा ले जाया गया. परिभ्रमण के लिए कुल 60 बच्चों की टोली सुबह 4 बजे अपने शिक्षकों के साथ गये. बच्चों ने राजगीर पहुंच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement