पप्पू यादव ने कहा कि जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था के कारण आमजन पूरी तरह हलकान है. लूट संस्कृति हावी हो गयी है.
मौकापरस्त लोग राजनीति में हावी है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन और विलय के राजनीतिक परिदृश्य में सपा कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए गांव की ओर कूच करें. जिससे संगठन के साथ किसान-मजदूर व आम जन भी लाभान्वित हो सकें. उपाध्यक्ष विद्या किशोर ने कहा कि पहले जिला अवैध हथियार तस्करी के लिए विख्यात था, अब अवैध डिग्री बांटने का प्लेटफार्म भी बन गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. मौके पर सचिव सुरेंद्र महतो, अमर शक्ति, मोहन पंडित, मो आजम, अमित पटेल, अरुण सिंह, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.