7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 में शामिल होगा तेली जाति : दामोदर

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कर रहे तेली जाति के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव दामोदर प्रसाद प्रतिनिधि, मुंगेर विभिन्न पिछड़ी जातियों में तेली समाज आज भी उपेक्षित है. उन्हें अगड़ी जातियों के लोगों द्वारा हीन दृष्टि से देखा जाता है. ये बातें […]

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कर रहे तेली जाति के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव दामोदर प्रसाद प्रतिनिधि, मुंगेर विभिन्न पिछड़ी जातियों में तेली समाज आज भी उपेक्षित है. उन्हें अगड़ी जातियों के लोगों द्वारा हीन दृष्टि से देखा जाता है. ये बातें पिछड़ा वर्गों के लिए राज्य आयोग पटना के सदस्य सचिव दामोदर प्रसाद ने गुरुवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य आयोग पटना द्वारा विभिन्न जिलों में तेली समाज की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है. जिसके बाद आवश्यकता पड़ने पर इस जाति के लोगों को भी पिछड़ा वर्ग अनुसूची 1 में शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से तेली समाज के लिए आठ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. जिसमें सामाजिक स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के नौकरियों में भागीदारी, पारंपरिक पेशा व व्यवसाय, अन्य जातियों द्वारा तेली जाति को पिछड़ा समझा जाता है या नहीं, ग्राम पंचायत, प्रखंड व जिला परिषद में इस जाति की क्या सहभागिता है, किस क्षेत्र में कितनी आबादी है, इस जाति का प्रतिनिधित्व कितना है एवं सरकारी अभिलेख में इस जाति की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि समाज में आज भी तेली जाति को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर विभिन्न स्थलों का नामाकरण कर दिया गया है जो चिंता का विषय है. मौके पर सदस्य समाज वैज्ञानिक जय नारायण सिंह यादव एवं विशेष सदस्य कंचन गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें