13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कारखाना का दर्जा नहीं मिलने से मोरचा आहत

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक करते मोरचा के पदाधिकारी. प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला में एक आवश्यक बैठक की. अध्यक्षता मोरचा के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में जदयू, भाकपा, रालोसपा, लोजपा, सपा तथा विभिन्न संगठनों के […]

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक करते मोरचा के पदाधिकारी. प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला में एक आवश्यक बैठक की. अध्यक्षता मोरचा के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में जदयू, भाकपा, रालोसपा, लोजपा, सपा तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जहां संसद में रेलमंत्री द्वारा गुरुवार को प्रस्तुत रेल बजट में जमालपुर प्रक्षेत्र से जुड़े विभिन्न मांगों का अनदेखा करने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोरचा जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने सहित रेल से विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है. परंतु इस बार भी रेल बजट में जमालपुर की जनता की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है. जिसको लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. मोरचा के सह संयोजक राजद के कन्हैया सिंह ने कहा कि देश के सबसे पुराने रेल इंजन कारखाना की उपेक्षा से हमलोग आहत जरूर हैं, लेकिन निराश नहीं. आने वाले समय में सरकार को हम अपनी मांग मानने के लिये बाध्य कर देंगे. प्रवक्ता निशुतोष कुमार ने कहा कि देश हित में हम रेल बजट का स्वागत करते हैं, किंतु क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का सरकार पर जो विश्वास था, वह पूरा नहीं हुआ. बैठक में किसान व्यवसायी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि शंकर मुन्ना, रविकांत झा, राकेश गोप, मुरारी प्रसाद, राजकुमार शर्मा, मनोज क्रांति सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें