10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में संपूर्ण क्रांति मंच ने दिया धरना

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : धरना देते स्वतंत्रता सेनानी प्रतिनिधि , मुंगेर संपूर्ण क्रांति मंच जिला इकाई मुंगेर की ओर से 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को 1974 के जेपी आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गौतम ने की.वक्ताओं ने कहा कि […]

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : धरना देते स्वतंत्रता सेनानी प्रतिनिधि , मुंगेर संपूर्ण क्रांति मंच जिला इकाई मुंगेर की ओर से 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को 1974 के जेपी आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गौतम ने की.वक्ताओं ने कहा कि आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं महंगाई से लोग परेशान हंै. वर्तमान शिक्षा एवं व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी हो गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अब तक नहीं दिया गया है. सभी 1974 के साथियों को शीघ्र सम्मान पेंशन के साथ ही वृद्धावस्था एवं विकलांगता के एवज में 1000 रुपये पेंशन देने की सुविधा सरकार करे. वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना का नाम लोकनायक जय प्रकाश नारायण के नाम से किया जाय. सभी चिकित्सकों के फीस का निर्धारण, सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाया जाय. पूरी अर्थव्यवस्था का 50 प्रतिशत खेती, कृषि आधारित उद्योग व कृषक कल्याण को दिया जाय. डीजल एवं टैक्स समाप्त कर ट्रांसपोर्ट, बस ऑटो किराया निश्चित किया जाय. 10 एकड़ वाले किसानों को मुफ्त बिजली दी जाय. मौके पर योगेंद्र प्रसाद, उमेश प्रसाद, सीताराम सिंह, भीम प्रसाद गुप्ता, रामानंद पोद्दार, सहदेव मंडल, चंद्रशेखर चौधरी, डॉ वृजनंदन सिंह, जयदेव शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें