7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव-गोपी संवाद के मार्मिक प्रसंग पर भाव विभोर हुए श्रोता

फोटो संख्या : 26,27फोटो कैप्सन : प्रवचन देती कृष्णा किशोरी व उपस्थित श्रोता प्रतिनिधि , जमालपुररामपुर दुर्गा मंदिर के जोगी स्थान में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन परम पूज्य कृष्णा किशोरी जी ने उद्धव-गोपी संवाद का मार्मिक प्रसंग सुनाया. कथा वाचिका द्वारा इस प्रसंग का ऐसा चित्रण किया […]

फोटो संख्या : 26,27फोटो कैप्सन : प्रवचन देती कृष्णा किशोरी व उपस्थित श्रोता प्रतिनिधि , जमालपुररामपुर दुर्गा मंदिर के जोगी स्थान में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन परम पूज्य कृष्णा किशोरी जी ने उद्धव-गोपी संवाद का मार्मिक प्रसंग सुनाया. कथा वाचिका द्वारा इस प्रसंग का ऐसा चित्रण किया गया कि श्रद्धालु बरबस ही भावुक हो गये तथा उनकी आंखें नम हो गयी.उद्धव गोपी संवाद को लेकर जब उन्होंने श्रीकृष्ण की विदाई का एहसास भजनों के माध्यम से किया तो कई महिलाएं इसकी अनुभूति से सिहर उठी. कई की आंखें नम हो गयी. इसी दौरान जब श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग आते ही कथावाचिका के सुर बदलने के साथ ही माहौल भी खुशियों से भर गया और भक्त उनके भजनों पर थिरकने पर मजबूर हो गये. बुधवार को कथा का समापन होगा. मंडली दल के पंडित सुखदेव शर्मा, संजीव कृष्ण, कनक बिहारी, महेंद्र सिंह व राहुल का सक्रिय योगदान रहा. मौके पर सिकंदर सिंह गोपी, अवध किशोर सिंह, प्रो. अवध कुंवर, जयजय राम, ब्रह्मानंद, विपिन सिंह, रामानंद, शंभु सिंह, रामसुमरण, बालमुकुंद तथा टुनटुन सिंह का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें