27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये स्वामी सहजानंद सरस्वती

प्रतिनिधि , मुंगेरजिला ब्रह्मर्षि समाज के तत्वावधान में मंगलवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 126 वीं जयंती मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता डॉ विनोद कुमार सिंह ने की. उपस्थित लोगों ने स्वामी सहजानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताये मार्गों पर चलने का निर्णय लिया. पीएन शर्मा ने कहा कि स्वामी […]

प्रतिनिधि , मुंगेरजिला ब्रह्मर्षि समाज के तत्वावधान में मंगलवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 126 वीं जयंती मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता डॉ विनोद कुमार सिंह ने की. उपस्थित लोगों ने स्वामी सहजानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताये मार्गों पर चलने का निर्णय लिया. पीएन शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने अखिल भारतीय किसान सभा और किसान बुलेटिन द्वारा बिहार में जमींदारी का उन्मूलन किया गया. किसान मजदूर का कल्याण मजदूर का कल्याण किया. शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी जी के जीवन के प्रथम प्रभात से ही स्वतंत्र चेता व विप्लवी संन्यासी थे. स्वामी जी स्वतंत्र वातावरण में पले थे. वे स्वाभिमानी वीर ब्राह्मणों की प्रकृति से अनुप्राणित होकर काशी में जीवन के अंतिम क्षण तक रहे. 1950 में जन नायक स्वामी मुजफ्फरपुर में मुचकुंद शर्मा वकील के निवास पर ब्रह्मलीन हो गये. उन्होंने जमीनदारों के विरुद्ध बिहार में किसानों को एकत्रित कर 1936 से 1939 तक महत्वपूर्ण संघर्ष कर बड़ी सफलता हासिल किये. उपाध्यक्ष परमानंद सिंह, विजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी गांव में रहकर जमींदारों के शोषण और अत्याचार को करीब से देखा. मौके पर संरक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा, रामवतार सिंह, प्रफुल्ल कुमार, सुमन कुमार सिंह, अशोक शंकर सिंह ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें