आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. जिला उपाध्यक्ष रंजीत पासवान एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष गणोश पासवान ने कहा कि नीतीश व शरद दलित-महादलित के कट्टर विरोधी हैं. अब जनता उन्हें भलीभांति पहचान चुकी है. नीतीश कुमार, मुलायम व लालू के चक्कर में बुरी तरह फंस चुके हैं. वे फिर से बिहार में जंगल राज में लाना चाहते हैं. आज की जनता बेवकूफ नहीं है उन्हें अच्छे व बुरे की पहचान हो चुकी है.
आगामी चुनाव में जनता युवा लोक जनशक्ति पार्टी का अपना हाथ मजबूत करेगी और यहां की जनता धोखा देने वालों को सत्ता से उखाड़ फेकेगी. मौके पर दिनेश चौरसिया, मो. इकबाल, डॉ अनुराग, रंजन यादव, राम रतन बिंद, पंचानंद सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.