10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत एफडीआइ प्रस्ताव के विरोध में इआरइयू ने की बैठक

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित मजदूर नेता प्रतिनिधि , जमालपुर इस्टर्न रेलवे इंप्लॉइज यूनियन शाखा जमालपुर के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को लोको कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कॉ एसएन मंडल ने की. बैठक में केंद्रीय समिति के 9-15 फरवरी तक रेल कारखाना जमालपुर में निजीकरण विरोधी सप्ताह मनाने […]

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित मजदूर नेता प्रतिनिधि , जमालपुर इस्टर्न रेलवे इंप्लॉइज यूनियन शाखा जमालपुर के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को लोको कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कॉ एसएन मंडल ने की. बैठक में केंद्रीय समिति के 9-15 फरवरी तक रेल कारखाना जमालपुर में निजीकरण विरोधी सप्ताह मनाने के निर्देश को लेकर व्यापक चर्चा की गयी. महासचिव कॉ रवि सेन ने बताया कि जमालपुर कारखाना में आउट सोर्सिंट और ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से रेल के निजीकरण प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है. इसके खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए मजदूरों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है. शाखा सचिव निर्मल कुमार प्रेमसे ने रेल में शत-प्रतिशत एफडीआइ के प्रस्ताव को वापस लेने, आउट सोर्सिंग व ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की मांग की. अर्जुन प्रसाद ने ठेका-मजदूरों को रेल मजदूर का दर्जा देने तथा रेलकर्मियों पर काम के बोझ बढ़ाना बंद करने की मांग की. अन्य वक्ताओं ने खाली पदों पर अविलंब कर्मियों का नियोजन तथा बैंक के माध्यम से वेतन लेने के मामले में रेलवे की जबरदस्ती का विरोध किया. मौके पर सतीश दास, शंभु सिंह, संजय सुमन, मुरारी प्रसाद, राम दुलार, सच्चिदानंद, राम जी मुर्मू, बालेश्वर पासवान व चंद्रशेखर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें