19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों के ऋण के नाम पर 11 करोड़ रुपये का घोटाला

जमालपुर: इस्टर्न रेलवे वर्कर्स कांग्रेस जमालपुर शाखा की वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष कृष्णनंदन शर्मा ने की. केंद्रीय सचिव इंद्रदेव दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. शाखाध्यक्ष ने कहा कि मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कई कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा ऋण देने के नाम […]

जमालपुर: इस्टर्न रेलवे वर्कर्स कांग्रेस जमालपुर शाखा की वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष कृष्णनंदन शर्मा ने की. केंद्रीय सचिव इंद्रदेव दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. शाखाध्यक्ष ने कहा कि मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कई कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा ऋण देने के नाम पर घोटाला किया गया. सरकार का निर्देश था कि सिर्फ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ही ऋण दिया जाय.

किंतु केंद्र सरकार के रेलकर्मियों को भी ऋण दे दिया गया. जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं की गयी. दूसरी ओर रेलकर्मियों को परेशान किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऋण की राशि कुछ ऋणियों को तो मिला ही नहीं तो कुछ को मिला तो 30 से 50 प्रतिशत का मूलधन उसे नसीब ही नहीं हुआ. रेलकर्मियों के ऋण के नाम पर 11 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया.

जबकि कृषि सहित अन्य ऋण की राशि 73 करोड़ रुपये बनती है जो जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रबंध निदेशक के विरुद्ध जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. शाखा सचिव मोहन तांती ने कहा कि वित्तीय अनियमितता, जालसाजी और गबन के मामले में सबसे पहले किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी तब निलंबन या अन्य विभागीय कार्रवाई किया जाना था. मौके पर रामचंद्र पासवान, राजेंद्र रजक, महेंद्र शर्मा, भोला पासवान, सदानंद राम, सुरेश, शिव पासवान, सत्य नारायण पासवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें