मुंगेर: मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संध द्वारा मंगलवार की शमा विशाल कैंडल मार्च निकाला गया. उसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रितेश कुमार कर रहे थे. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में जनाधिकार मोरचा के अध्यक्ष संजय केशरी, युवा शक्ति के राकेश कुमार मंडल ने कैंडल मार्च में भाग लिया.
सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि 5 से 7 जनवरी तक मानदेय देने का घोषणा किया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. यहीं कारण है कि संघ ने 5 फरवरी को बंदी का आह्वान किया है. इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला गया. एएसवी परीक्षा और प्रशिक्षण होकर हर पंचायत से प्रखंड तक फसल कटनी, आर्थिक जनगणना, जन्म प्रमाण पत्र कार्य कर रहा है.
लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा है. जबकि सरकार ने विभिन्न विभागों एवं योजनाओं में बिना परीक्षा लिये हुए एवं अंक के आधार नियोजित कर मानदेय लागू कर दिया है. कैंडल मार्च में सुबोध कुमार सिंह, मनीष कुमार, आशीष, सुजीत कुमार, प्रीति कुमारी, प्रीतम कुमारी, पूनम कुमारी, आतीश कुमार, मो. साह हुसैन, नवीता कुमारी शामिल थी.