Advertisement
जमालपुर ने दिये हैं कई दिग्गज खिलाड़ी
हौंसला : संसाधन के अभाव में भी खिलाड़ियों ने देश भर में लहराया परचम जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर खेल प्रतिभाओं के लिये अत्यंत ही उर्वरा रहा है. यह अलग बात है कि जमालपुर नगर परिषद का एक भी खेल का मैदान नहीं है. लेकिन रेलवे के आधे दर्जन मैदान जहां एक ओर रेलकर्मियों को […]
हौंसला : संसाधन के अभाव में भी खिलाड़ियों ने देश भर में लहराया परचम
जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर खेल प्रतिभाओं के लिये अत्यंत ही उर्वरा रहा है. यह अलग बात है कि जमालपुर नगर परिषद का एक भी खेल का मैदान नहीं है.
लेकिन रेलवे के आधे दर्जन मैदान जहां एक ओर रेलकर्मियों को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया है. वहीं जमालपुरवासी भी इससे लाभान्वित होते रहे हैं.
जमालपुर की अपनी पहचान
देश की खेल पटल पर जमालपुर की अपनी विशिष्ट पहचान रही है. फुटबॉल में तो जमालपुर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी धाक जमाई है. साथ ही एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हैंडबॉल में भी यहां के खिलाड़ियों ने संसाधन के अभाव में ही अपनी इच्छाशक्ति के बल पर राज्य के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है.
फुटबॉल के खेल में तो जमालपुर का महत्व इसी बात से पता चल जाता है कि राज्य स्तरीय अति महत्वपूर्ण मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का यहां जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान पर 4-4 बार आयोजन किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त जमालपुर की टीम सिवान, कैमूर, गया तथा मुंगेर में पिछले वर्ष खेले गये मैच में खिताब पर कब्जा भी जमाया है.
कहते हैं राष्ट्रीय खिलाड़ी
सीनियर हैंड बॉल खिलाड़ी राकेश रंजन ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए न तो सरकार के पास कुछ है और न ही जिला खेल विभाग के पास. जमालपुर के खिलाड़ी या तो ईश्वर की करिश्मा या अपने जज्बे व जुझारूपन के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर पैठ बना पाते हैं.
एथलेटिक्स में पूरे जिले में इकलौता
जमालपुर का राकेश कुमार सिंह एथलेटिक्स का वह चमकता हुआ सितारा है, जिसने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 बार गोल्ड मेडल हासिल किया है. राकेश की इसी उपलब्धि ने उसे पूरे मुंगेर जिला का वह इकलौता शख्स बना दिया, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री ने खेल के लिए ताम्र-पत्र से सम्मानित किया है. वर्तमान में डीजल शेड जमालपुर में कार्यरत राकेश का मानना है कि डीजल शेड द्वारा ओपेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों में उर्जा का संचार हुआ है तथा कई खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर सरकारी नौकरियां हासिल की है.
राष्ट्रीय खेलों का मेजबान रहा है जमालपुर
जमालपुर में कई राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए हैं. इनमें गोल्फ, फुटबॉल व एथलेटिक्स शामिल हैं. इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने तब घोषणा की थी कि 5 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्टेडियम का पुनर्धार किया जायेगा. किंतु समय बीतने के साथ इस घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement