33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दगा दे रही बिजली, छात्र की पढ़ाई के लिए ढिबरी

मुंगेर: सदर एक ओर जहां मैट्रीक व इंटर की परीक्षा सिर पर है. वहीं दूसरी ओर बिजली दगा देने लगी है. शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. जिसके कारण छात्रों को पढ़ाई करने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात में जब बिजली आती है तब तक छात्र सो जाते […]

मुंगेर: सदर एक ओर जहां मैट्रीक व इंटर की परीक्षा सिर पर है. वहीं दूसरी ओर बिजली दगा देने लगी है. शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. जिसके कारण छात्रों को पढ़ाई करने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात में जब बिजली आती है तब तक छात्र सो जाते हैं. सदर प्रखंड में इन दिनों बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. पूर्व में विद्युत उत्पादन कम होने के कारण क्षेत्र में बिजली की कटौती की जाती थी.

लेकिन वर्तमान समय में तो बिजली का उत्पादन भी काफी बढ़ चुका है. बावजूद दिन में तो बिजली नियमित रूप से नहीं रहती है. वहीं शाम होते ही विभाग द्वारा बिजली काट ली जाती है. उसके बाद जब लोग सो जाते हैं तब बिजली आती है. इससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है.

छात्र शुभम कुमार, गौरव कुमार, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, वर्षा कुमारी, रोहित कुमार सहित अन्य ने बताया कि वे लोग परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है. किंतु शाम होते ही बिजली गायब हो जाती है. ठंड के मौसम में ढि़बरी व लालटेन के सहारे पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है. यदि बिजली की यही स्थिति रही तो वे लोग परीक्षा की तैयारी ठीक ढ़ंग से नहीं कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें