7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16.बरियारपुर की खबरें :-

बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण बरियारपुर .प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पर बंट रहे पोषाहार वितरण का निरीक्षण किया. पडि़या पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर जब बीडीओ पहुंचे तो केंद्र बंद था. बताया गया कि विगत दो माह से पोषाहार का वितरण भी नहीं हुआ है. उन्होंने कई आंगनबाड़ी […]

बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण बरियारपुर .प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पर बंट रहे पोषाहार वितरण का निरीक्षण किया. पडि़या पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर जब बीडीओ पहुंचे तो केंद्र बंद था. बताया गया कि विगत दो माह से पोषाहार का वितरण भी नहीं हुआ है. उन्होंने कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन बरियारपुर . करहरिया पश्चिम के उपमुखिया दशरथ दास के खिलाफ 9 वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन बीडीओ राजेश कुमार को सौंपा. इस आवेदन में सदस्यों ने उपमुखिया के कार्य प्रणाली पर दोषारोपण करते हुए उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. मिलन समारोह आयोजित बरियारपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत प्रतिनिधि व विधान पार्षद का मान-सम्मान मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से चुनाव का समय आते है हमसे नेता संपर्क स्थापित करना प्रारंभ कर देते है. जबकि चुनाव जीतने के बाद वे हमारी समस्या सुनने नहीं आते है. मौके पर मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य मौजूद थे. दिया जा रहा प्रशिक्षण बरियारपुर . हरिजन कल्याण टोला में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में कौशल विकास के तहत महिलाओं को ब्यूटिशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला समन्वय रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि महिलाओं को दो महीने का ब्यूटिशियन कोर्स कराया जा रहा है. ताकि महिला स्वयं का रोजगार कर अपना आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें