कुछ देर के बाद वह बेहोश हो गया. बिगड़ती तबीयत को देख कर उन्होंने अपने पति को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. रविवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया. चिकित्सक डॉ इनामुल हक ने बताया कि कार्तिक की मौत जहरीले पदार्थ से ही हुई है. इधर इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
Advertisement
जहरीली शराब पीने से मौत
मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की देर रात एक रिक्शा चालक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. शास्त्री नगर निवासी कार्तिक राम शनिवार की शाम में बाजार से अंडा […]
मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की देर रात एक रिक्शा चालक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. शास्त्री नगर निवासी कार्तिक राम शनिवार की शाम में बाजार से अंडा खरीद कर घर आया था. मृतक की पत्नी लालती देवी ने बताया कि उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी.
परिजनों में मचा कोहराम
रिक्शा चालक कार्तिक राम की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी लालती देवी ने बताया कि कार्तिक शनिवार को ही अभयपुर से अपनी बेटी का तिलक कर लौटा था. बेटी का लगन तय हो जाने की खुशी में उसने शराब पी ली थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये शराब उनकी जान ही लेकर रहेगी. कार्तिक को तीन पुत्री व दो पुत्र है, जिनमें से दो पुत्री का विवाह हो चुका है. तीसरी पुत्री का विवाह होनेवाला था. लालती को अब यह चिंता सताये जा रही है कि अब उसके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. क्योंकि परिवार में एकमात्र कार्तिक ही कमानेवाला सदस्य था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement