प्रतिनिधि , धरहरा नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के बंगलवा में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के मकान में चल रहा है. वह भी अत्यंत ही खास्ताहाल है. इस परिस्थिति में वहां न तो चिकित्सक रहते हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी. लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं हो रहा. जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में यह व्यवस्था की गयी थी कि बंगलवा के जर्जर कंबल उद्योग भवन को मरम्मत करा कर वहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किया जाय. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च किये गये और भवन की मरम्मती भी करायी गयी. लेकिन अबतक उसे शिफ्ट नहीं किया जा सका है. ग्रामीण सुरेश राम, प्रमोद कुमार, विनोद, चमकलाल तुरी, टुनटुन साह एवं विजय यादव ने बताया कि किराये के मकान में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को अनेक तरह की समस्या हो रही है. हाल यह है कि इस केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी भी रहना नहीं चाहते. इस संदर्भ में धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अबतक जीर्णोद्धार किये गये कंबल उद्योग भवन को स्वास्थ्य विभाग को नहीं सौंपा गया है. जिसके कारण परेशानी हो रही है. विदित हो कि 14 जनवरी 2014 से ही यह केंद्र एक निजी मकान में संचालित हो रहा है.
किराये के मकान में चल हर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बंगलवा
प्रतिनिधि , धरहरा नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के बंगलवा में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के मकान में चल रहा है. वह भी अत्यंत ही खास्ताहाल है. इस परिस्थिति में वहां न तो चिकित्सक रहते हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी. लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं हो रहा. जिला प्रशासन द्वारा पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement