17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय

मुंगेर: रविवार की देर रात से बह रही तेज पछुआ हवा ने शीतलहर व कनकनी में इजाफा कर दिया है. जिसके कारण एक बार फिर से कड़ाके की ठंड लौट आयी है. ठंड के कारण जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अगले दो दिनों तक ठंड के साथ घना कोहरा छाये रहने की […]

मुंगेर: रविवार की देर रात से बह रही तेज पछुआ हवा ने शीतलहर व कनकनी में इजाफा कर दिया है. जिसके कारण एक बार फिर से कड़ाके की ठंड लौट आयी है. ठंड के कारण जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अगले दो दिनों तक ठंड के साथ घना कोहरा छाये रहने की संभावना जतायी जा रही है.

नये साल प्रवेश करते ही लोगों ने खुशमिजाज मौसम को देखते हुए सोच लिया था कि अब ठंड समाप्त होने की कगार पर है. किंतु कुदरत ने ऐसा नहीं होने दिया. दो दिन पूर्व हुई बारिश ने जहां मौसम में काफी नमी ला दी. वहीं तेज पछुआ हवा ने फिर से ठंड का कहर बरपाना शुरू कर दिया. सोमवार की सुबह शीतलहर व कनकनी के व्यापक प्रभाव से बच्चे स्कूल जाने से कतराते नजर आये. वहीं दैनिक मजदूर भी अपने घरों से निकलने में परहेज किया. दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप निकलने पर लोगों ने कुछ देर के लिए राहत महसूस किया. किंतु पुन: ठंड का असर परवान चढ़ने लगा.

अलाव की जरूरत

सोमवार की शाम में जब कनकनी बढ़ने लगी तो लोग अलाव का तलाश करने लगे. बस स्टैंड, रिक्शा पड़ाव, अस्पताल परिसर व अन्य चौक -चौराहों पर काम करने वाले मजदूर व रिक्शा चालक अलाव की बाट जोहते नजर आये. उन्हें लग रहा था कि जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोग अलाव के अभाव में ठंड से ठिठुरते नजर आये.

बंद रहेंगे विद्यालय

मुंगेर . जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने ठंड के कारण आगामी 8 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयों में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण अनवरत जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें