17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज मुंगेर में

मुंगेर: सदर प्रखंड के महेशपुर गांव में शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तीन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमाओं का अनावरण एक साथ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था जहां चाक चौबंद की गयी है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले के आलाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी […]

मुंगेर: सदर प्रखंड के महेशपुर गांव में शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तीन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमाओं का अनावरण एक साथ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था जहां चाक चौबंद की गयी है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले के आलाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी व एसपी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं.

सज-धज कर तैयार कार्यक्रम स्थल : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर महेशपुर गांव में कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. एक ओर जहां स्वतंत्रता सेनानियों के समाधि स्थल का रंगरोगन किया गया है. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच पथ की मरम्मती भी कर ली गयी है.

मुख्यमंत्री का काफिला नौवागढ़ी भगत सिंह चौक, चड़ौन पथ खरबा मनियारचक होकर महेशपुर गांव पहुंचेगी. दोपहर बाद से इस पथ से होकर गुजरने वाली अन्य वाहनों के लिए नो इंट्री रहेगा.

तीन प्रतिमाओं का होगा अनावरण : स्वतंत्रता सेनानी के वंशज सरपंच उमाकांत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सरदार नित्यानंद सिंह, पंडित कमलेश्वरी प्रसाद सिंह एवं सचिदानंद सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण किया जायेगा. ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे. तीनों की प्रतिमाएं पैतृक आवास पर ही लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें