मुंगेर. शिक्षा एवं शिक्षक हित में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किये जा रहे प्रयास की शिक्षक नेताओं ने सराहना की है. अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने तक्षशिला के तहत प्राप्त शिक्षा रूपी दीप को प्रज्वलित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संघ की एक विशेष बैठक हुई थी. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे सक्रिय होकर 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके वरीय शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ शीघ्र दे. जिस पर तैयारी भी प्रारंभ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले में माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के बीच छात्रवृत्ति, साइकिल एवं पोशाक राशि वितरण किया जा रहा है. जिसकी देखरेख डीएम एवं डीइओ स्वयं कर रहे हैं.
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास की सराहना
मुंगेर. शिक्षा एवं शिक्षक हित में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किये जा रहे प्रयास की शिक्षक नेताओं ने सराहना की है. अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने तक्षशिला के तहत प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement