19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाइकर्मियों को नहीं मिल रहा बढ़े मजदूरी का लाभ

मुंगेर: नगर निगम द्वारा शहर के 45 वार्डों में सफाई का जिम्मा एनजीओ के हाथों में है. ताकि शहर स्वच्छ व सुंदर रह सके. लेकिन एनजीओ संचालक द्वारा सफाई मजदूरों को बढ़े हुए मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा. बुधवार को किला परिसर स्थित शहीद स्मारक सभागार में सफाई मजदूरों ने एक बैठक कर […]

मुंगेर: नगर निगम द्वारा शहर के 45 वार्डों में सफाई का जिम्मा एनजीओ के हाथों में है. ताकि शहर स्वच्छ व सुंदर रह सके. लेकिन एनजीओ संचालक द्वारा सफाई मजदूरों को बढ़े हुए मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा.

बुधवार को किला परिसर स्थित शहीद स्मारक सभागार में सफाई मजदूरों ने एक बैठक कर इसका विरोध किया. जिसका नेतृत्व सफाई यूनियन के नेता ब्रह्मदेव महतो ने किया. मजदूर रामजाने कुमार, सुनील मलिक, मनोज मलिक, मनीष कुमार, राजा राउत, संतु राउत, बिक्की महतो, मुन्ना राउत, ललन राउत, बजरंगी राउत, दीपक कुमार ने कहा कि नगर निगम द्वारा एनजीओ को मजदूरों के लिए जितनी राशि भुगतान की जाती है उतनी राशि हमलोगों को नहीं दिया जाता. उनलोगों का कहना है कि दो साल से काम कर रहे हैं.

लेकिन हमलोगों का पीएफ तक नहीं कटता है. जबकि निगम द्वारा प्रत्येक मजदूर के लिए डेली वेजेज के अनुसार 183 रुपया निर्धारित है. किंतु मात्र 157 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. यदि हमलोगों की मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की गयी तो हमलोग हड़ताल करने को बाध्य हो जायेंगे. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया सफाई मजदूरों को दो माह पूर्व 157 रुपये मजदूरी का भुगतान किया जाता था. लेकिन अब मजदूरों की राशि बढ़ा कर 183 रुपये कर दी गयी है. यदि मजदूरों को 183 रुपये भुगतान नहीं किया जा रहा है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें