सम्मान समारोह आयोजित तारापुर . तारापुर प्रखंड के उलटा महादेव परिसर में रविवार को लोजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल ने की तो संचालन चंद्रशेखर चौधरी ने किया. इस मौके पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर मिथिलेश कुमार सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो नयी जिम्मेदारी दी है उसे पूरे ईमानदारी के साथ पूरा किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जम्मू-कश्मीर एवं झारखंड के परिणाम से सीख लेते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाय. मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष रवींद्र पासवान, अनिरुद्ध प्रसाद, रवींद्र वर्मा, श्रवण कुमार ठाकुर, संजय पासवान, कुनकुन रजक, अजय कुमार चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे. विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान तारापुर . विद्युत चोरी के विरुद्ध विभाग द्वारा अभियान चला कर छापेमारी की जा रही है. तारापुर के विद्युत कनीय अभियंता इरफान अहमद के नेतृत्व में छापेमारी कर दो लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया और उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लखनपुर गांव के अशोक कौडि़या एवं मो शौकत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रदेश सचिव नियुक्त तारापुर . जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समीर मधुकर को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस ने प्रदेश सचिव नियुक्त किया है. समीर के प्रदेश सचिव बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.
18.तारापुर की खबरें :-
सम्मान समारोह आयोजित तारापुर . तारापुर प्रखंड के उलटा महादेव परिसर में रविवार को लोजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल ने की तो संचालन चंद्रशेखर चौधरी ने किया. इस मौके पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर मिथिलेश कुमार सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement