प्रतिनिधि . मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक रविवार को स्थानीय शिवनंदन पैलेस में हुई. जिसमें बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेजों में जहां शिक्षा का स्तर गिरा है. वहीं शिक्षकों का घोर अभाव है. महाविद्यालय सिर्फ डिग्री लेने का स्थल बन गया है. यहां शिक्षा या ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो रहा. परिषद के नगर मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध आरडी एंड डीजे कॉलेज के छात्रावास पर पुलिसकर्मियों का अवैध कब्जा है. जिसके कारण यहां बाहर के छात्रों को रहने में कठिनाई हो रही है. नगर सह मंत्री पुरुषोत्तम सिन्हा ने कहा कि डीजे कॉलेज में जहां साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं है वहीं बीआर महिला कॉलेज में महिलाओं की सुरक्षा एक अहम सवाल है. कॉलेज में कॉमन रूम, शौचालय, मूत्रालय एवं पेयजल की भी समस्या है. जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन महासेठ ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर कॉलेज स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में बैठक में राजकिशोर प्रसाद, कुमारी अनामिका, अभिषेक राज, राहुल कुमार राज मुख्य रूप से मौजूद थे.
विद्यार्थी परिषद की बैठक में बदहाल शिक्षा पर विचार
प्रतिनिधि . मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक रविवार को स्थानीय शिवनंदन पैलेस में हुई. जिसमें बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेजों में जहां शिक्षा का स्तर गिरा है. वहीं शिक्षकों का घोर अभाव है. महाविद्यालय सिर्फ डिग्री लेने का स्थल बन गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement