मुंगेर: नगर निगम कर्मचारियों के 11 माह के वेतन, पेंशन व अन्य मांगों को लेकर निगम कार्यालय के सभागार में बुधवार को कर्मचारी संघ एवं सशक्त स्थायी समिति की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें महापौर कुमकुम देवी, उप महापौर बेबी चंकी एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो मुख्य रुप से मौजूद थे.
बैठक में उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में 11 माह के वेतन, पेंशन के मुद्दे पर चर्चा हुई. सशक्त स्थायी समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 11 माह के पूर्व बकाया वेतन का भुगतान मार्च 2015 में सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त होने पर कर दिया जायेगा. साथ ही पेंशन निर्धारण के लिए निर्णय लिया गया कि नियमानुसार भागलपुर नगर निगम जाकर पेंशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद जनवरी 2015 में पेंशन लागू करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है.
बैठक में संपूर्ण वेतन भुगतान करने के उपरांत अप्रैल 2015 में वित्तीय स्थिति को देखते हुए छठा वेतनमान लागू करने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जबकि वर्ष 2011 के हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान सरकार के नियमानुसार छुट्टी में समायोजन के लिए सरकार से अनुमति प्राप्त की जायेगी. जनवरी 2015 से नगर निगम के सभी कर्मियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता की राशि जोड़ कर भुगतान किया जायेगा. इसके अलावे कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता संपन्न हुई.