मुंगेर: मुंगेर विधिज्ञ संघ का चुनावी प्रक्रिया रोक दिया गया है. बिहार बार एसोसिएशन के निर्देश पर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. अब 3 जनवरी को मुंगेर विधिज्ञ संघ के जेनरल बॉडी की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें बिहार वार एसोसिएशन के सात सदस्यीय टीम मौजूद रहेंगे.
काफी उठाव-पटक के बाद आखिरकार मुंगेर विधिज्ञ संघ चुनाव का चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया. एक ओर जहां विगत 29 नवंबर को मुंगेर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अमर सिन्हा ने जींबी (जेनरल बॉडी)की बैठक बुलायी थी. जिसमें चुनावी प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी का चयन किया गया था. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ थी. इसके लिए सोमवार को तीन नामांकन पत्र का फॉर्म भी लिया गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राम शरण मिश्र, महासचिव के लिए अमर सिन्हा एवं संयुक्त सचिव के लिए कुमार भूतेश यादव ने फार्म लिये थे. लेकिन इस चुनावी प्रक्रिया का विधिज्ञ संघ का एक गुट लगातार विरोध कर रहा था. यहां तक कि 29 नवंबर के जीबी के मीटिंग को भी अधिवक्ता संघर्ष समिति द्वारा गलत बताया जा रहा था.
समिति के संयोजक उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया को रोकने के लिए रविवार को संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार बार एसोसिएशन के समक्ष अपनी बातों को रखा. एसोसिएशन ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुंगेर में चुनावी प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया है और मुंगेर विधिज्ञ संघ को निर्देश दिया गया है कि वे 3 जनवरी को जीबी की बैठक बुला कर निर्वाची पदाधिकारी का चयन करें और निर्वाचन प्रक्रिया को प्रारंभ करें. इस बैठक में बिहार विधिज्ञ संघ की ओर से सात सदस्यीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.