फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : परेशान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरमालदा रेल मंडल के मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर जंकशन पर मंगलवार को डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इस कारण पूछताछ कार्यालय से ट्रेनों की आवाजाही की सूचना का प्रसारण नहीं हो पाया. प्राप्त समाचार के अनुसार रेलवे स्टेशन में प्रात: 9:00 बजे से 10:30 बजे तक बिजली बंद रही. उस समय 13236 डाउन दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14055 अप ब्रह्मपुत्रा मेल तथा विलंब से चल रही 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस के आने का समय था. प्लेटफॉर्म पर रेल यात्रियों की भीड़ लगी थी. रेल यात्री अपनी ट्रेन के आने की सूचना हासिल करने पूछताछ काउंटर पर एकत्रित होने लगे. इसके कारण एक बारगी काउंटर पर यात्रियों की रेलकर्मियों से सूचना प्रसारण को लेकर झड़प भी हो गई. ट्रेन आने पर यात्रियों की भीड़ स्वत: छंटी. कई दैनिक यात्रियों ने आरोप लगाया कि अक्सर रेलवे स्टेशन पर बिजली बंद रहती है. इसके कारण ट्रेनों के आगमन को लेकर सूचना प्रसारण पूरी तरह ठप हो जाता है. ऐसी स्थिति में महिला व बुजुर्ग रेल यात्रियों को अंतिम क्षण में जब उनके ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या दो या तीन पर आने की सूचना मिलती है तब उन्हें काफी परेशानी होती है. उल्लेखनीय है कि लाखों रुपये की लागत से आकस्मिक सेवा के लिए रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर में जेनेरेटर सेट की व्यवस्था की गई है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जेनेरेटर सेट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी.
स्टेशन पर डेढ़ घंटे बिजली रही गुल, यात्री परेशान
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : परेशान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरमालदा रेल मंडल के मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर जंकशन पर मंगलवार को डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इस कारण पूछताछ कार्यालय से ट्रेनों की आवाजाही की सूचना का प्रसारण नहीं हो पाया. प्राप्त समाचार के अनुसार रेलवे स्टेशन में प्रात: 9:00 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement