डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप तारापुर . जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को तारापुर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां कार्यालय एवं आरटीपीएस कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांच के दौरान प्रखंड कार्यालय के लिपिक रवि भूषण, आरटीपीएस के आइटी ऑपरेटर अभिनंदन कुमार, अनुसेवक कमल कुमार बिना सूचना के ही गायब पाये गये. जिसके उपस्थिति को काट दिया गया और इन कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बिना सूचना के डीएम द्वारा अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर कर्मियों में हड़कंप मच गयी. अनुमंडल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की और अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. महादलित योजनाओं की समीक्षा तारापुर . अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर प्रखंड के विकास मित्रों के साथ महादलित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि महादलित समुदाय के लोगों को मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, राशन-किरासन, खाद्यान्न योजनाओं का लाभ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि महादलित लोगों के लिए माह के प्रत्येक द्वितीय रविवार को विशेष खाद्यान्न दिवस रखा गया है. जहां उन्हें उनका हक दिलाने के संदर्भ में विशेष रूप से कार्य किया जायेगा.
10.तारापुर की खबरें :-
डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप तारापुर . जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को तारापुर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां कार्यालय एवं आरटीपीएस कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांच के दौरान प्रखंड कार्यालय के लिपिक रवि भूषण, आरटीपीएस के आइटी ऑपरेटर अभिनंदन कुमार, अनुसेवक कमल कुमार बिना सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement