जमालपुर : संस्कार भारती नगर इकाई जमालपुर द्वारा रविवार को गोष्ठी का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सदर बाजार क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उन 11 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी, जिन्होंने उग्रवादियों से मुठभेड़ में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. सदस्यों ने मोमबत्ती जला कर उन्हें नमन किया. अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. मुख्य अतिथि अधिवक्ता गणेश मंडल ने कहा कि हमारे सेना के जवान देश की रक्षा करते हैं और हंसते-हंसते शहीद हो जाते हैं जो ईश्वर तुल्य हैं. संरक्षक महेश प्रसाद ने कहा कि आतंकियों ने हताशा में ऐसे घृणित कार्य को अंजाम दिया है. हिंदुस्तान की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी. कवि सुनील प्रहरी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं जायेगी. प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने कहा कि आज के समाज में शहीदों को याद किया जाना आवश्यक है. शहीदों की याद से ही देश समृद्ध व मजबूत बनेगा. शिक्षक एमके मिश्रा मधुकर ने कहा कि देश पर शहीद हो जाना गर्व की बात है. इसलिए आतंकवाद से जूझते जिन 11 जवान शहीद हुए उनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी और इसका करारा जवाब दिया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, कलाकार अभय डे, पूर्व सचिव संजीव कुमार, चित्रकला प्रमुख चंदन चौधरी, कंचन शर्मा, रघुवीर कुमार, चार्ल्स सैन, वसंत लाहा मौजूद थे. संचालन इकाई सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने किया.
कश्मीर के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
जमालपुर : संस्कार भारती नगर इकाई जमालपुर द्वारा रविवार को गोष्ठी का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सदर बाजार क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उन 11 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी, जिन्होंने उग्रवादियों से मुठभेड़ में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. सदस्यों ने मोमबत्ती जला कर उन्हें नमन किया. अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement