जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर जमालपुर पुलिस को चुनौती देते हुए गुरुवार की सरेशाम पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये लूट लिये. सफियाबाद ओपी और जमालपुर थाना के बीच स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर अपराधी मोटर साइकिल से जमालपुर की ओर भाग निकलने में सफल रहे.
घटना की सूचना पाते ही एसपी वरुण कुमार सिन्हा तथा एएसपी संजय कुमार सिंह तत्काल पेट्रोल पंप पहुंचे और घटना का जायजा लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार श्रीराम पेट्रोल पंप पर नोजल मैन पंकज, सन्नी और जीतेंद्र अपने कार्य में लगे हुए थे कि इसी दौरान मुंगेर की ओर से दो मोटर साइकिल पर सवार नकाबपोश वहां पहुंचे. इस बीच अपराधियों ने नोजल मैन से बैग छीन लिये.
बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. हालांकि यह भी चर्चा है कि लूटकांड में तीन मोटर साइकिल सवार शामिल थे. इस संबंध में एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो मोटर साइकिल सवारों ने घटना को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप के तीन में से दो नोजल मैन के बैग से रुपये लूट कर जमालपुर की ओर भाग निकले हैं. पुलिस को इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हासिल हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.