27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व एड्स दिवस पर निकली रैली, गोष्ठी आयोजित

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : रैली में शामिल प्रतिनिधि, मुंगेर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जहां एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं गोष्ठी आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. योगा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सुभाषनगर में एक गोष्ठी का आयोजन किया […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : रैली में शामिल प्रतिनिधि, मुंगेर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जहां एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं गोष्ठी आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. योगा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सुभाषनगर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सकों ने एड्स के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी. सोसाइटी के सचिव डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शरीर के अंदर के रोग से लड़ने की क्षमता जब घटती है तो एड्स जैसे रोग का भी प्रभाव तेज होता है. उन्होंने लोगों को नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी. साथ ही यौन संक्रमण और एड्स के संदर्भ में जानकारी दी. इस मौके पर योग शिक्षक राजीव कुमार, डॉ एके मित्रा, राणा शंभु प्रताप, संध्या वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. इधर बाल महिला कल्याण समिति के लक्षित समूहों द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. पुलिस पदाधिकारी एके झा एवं वार्ड आयुक्त मो शाकिर ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली श्रवण बाजार, कोतवाली थाना, एक नंबर ट्रैफिक होते हुए शहर भ्रमण किया. वक्ताओं ने कहा कि एड्स का बचाव जागरूकता व सावधानी से है. इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग रोग के फैलाव व रोकथाम के संदर्भ में जानकारी रखें. परियोजना प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लक्षित समूहों को मुफ्त में कंडोम का वितरण, समय-समय पर मुफ्त में जांच, एचआइवी पीडि़त रोगियों का इलाज एवं फैलाव के रोकथाम की जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध एचआइवी संक्रमित रक्त के आदान-प्रदान एवं संक्रमित सूई के प्रयोग से फैलाव होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें