मुंगेर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार के लिए ऋण राशि का वितरण जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यालय में लाभुकों के बीच वितरित किया. उन्होंने कुल 40 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक स्वरोजगार ऋण योजना के तहत 36,50,000 रुपये चेक के माध्यम से दिया.
जिलाधिकारी ने चेक प्रदान करते हुए लाभुकों से कहा सरकार ने बेरोजगार अल्पसंख्यक युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक स्वरोजगार ऋृण योजना चला रखी है. ताकि बेरोजगार युवक व युवतियों को राशि उपलब्ध करा कर उन्हें अपना रोजगार खड़ा कराये. ताकि बेराजगारी कुछ हद तक कम हो और समाज में अन्य लोगों को उनके माध्यम से काम मिल सके.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी ने बताया कि इस योजना के तहत 30 लाभुकों के बीच एक-एक लाख रुपये राशि चेक के माध्यम से वितरित किये गये. जबकि 9 लाभुकों को 50-50 हजार रुपये दिये गये. एक लाभुक को 2 लाख रुपये का चेक दिया गया. मौके पर प्रमंडलीय अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के प्रभारी वसीमुलहक अंसारी मौजूद थे.