मुंगेर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शराबखाना बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया. कार्यकर्ताओं ने विजय सिनेमा के समीप जमालपुर-मुंगेर पथ स्थित शराबखाना के निकट सड़क जाम कर दिया और सरकार, प्रशासन व उत्पाद विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाद में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा. आंदोलन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ता ने शिक्षा के मंदिर विद्यालय के समीप शराब खाना बंद करो बंद करो, सरकार होश में आओ, युवाओं की जिंदगी पर तरस खाओ, महिलाओं की शराबियों से सुरक्षा दो सहित अन्य नारे लगा रहे थे.
जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने कहा कि शिक्षा के मंदिर के निकट से शराब खाना बंद किया जाय. बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय, स्कूल, टाउन उच्च विद्यालय, उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, नेट्रोडेम, मॉडल स्कूल के छात्र-छात्रा इस रास्ते से आते-जाते है. जिसे शराबियों से भय और शर्म लगता है. क्योंकि मनचले युवक शराब पीकर शोर करते और लड़कियों एवं महिलाओं पर फब्तियां कसते है.
विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि स्कूल के बगल में जहां भी शराब की दुकान अथवा कलाली है उसे बंद किया जाय. क्योंकि यह हमारी सभ्यता और संस्कृति पर चोट करता है. नगर मंत्री सौरभ कुमार सिन्हा ने कहा कि मुंगेर प्रशासन के लिए शर्म की बात है जो विद्यालय और मंदिर के निकट शराबखाना खोलने की अनुमति देती है. प्रदर्शन में पुरुषोत्तम सिन्हा बलराम कुमार, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.