प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोग जहां परेशान थे. वहीं अब लगातार हो रही चोरी की घटना ने लोगों के रात की नींद छिन ली. लेकिन पुलिस अब तक इस पर अंकुश लगाने में असफल है. बताया जाता है कि चोरी की घटना से सबसे अधिक दौलतपुर में घट रही है. शुक्रवार की रात दो-दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. विदित हो कि चोरों ने दौलतपुर निवासी रेलकर्मी मंटू तांती के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. वहीं उसी रात पीएचसी के रिटायर्ड कंपाउंडर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. कंपाउंडर इलाज कराने बाहर गया था जब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हो गया है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि क्षेत्र में संध्या से ही अपराधी तत्वों की आवाजाही बन जाती है और रात में गलमोछी लगाकर घूमता है. इस तरह की घटना से मुहल्लेवासी के रातों की नींद खत्म हो गयी है. लोग रतजग्गा करने को विवश है. लेकिन पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पुलिस अगर रात्रि गश्ती उस क्षेत्र में करें तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. वहीं ग्रामवासी रात्रि पहरा के बारे में सोचने लगे हैं.
जमालपुर में बढ़ी चोरी की घटना, लोग परेशान
प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोग जहां परेशान थे. वहीं अब लगातार हो रही चोरी की घटना ने लोगों के रात की नींद छिन ली. लेकिन पुलिस अब तक इस पर अंकुश लगाने में असफल है. बताया जाता है कि चोरी की घटना से सबसे अधिक दौलतपुर में घट रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement