फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैंक में लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच में सोमवार को हुई अग्निकांड के बाद गुरुवार को कामकाज बहाल किया गया और उपभोक्ताओं ने बैंक में लेन-देन की. उपभोक्ताओं की भीड़ व संख्या को देखते हुए आठ काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इतना ही नहीं गुरुवार को 60 नये उपभोक्ताओं के खाते भी खोले गये. लेकिन ऋण विभाग का कार्य अभी आरंभ नहीं किया जा सका है. सोमवार को एसबीआइ मेन ब्रांच में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण अगलगी की घटना घटी थी. जिसमें बैंक का सरवर जल कर बरबाद हो गया था. जिससे बैंक का पूरा कामकाज तीन दिनों तक ठप रहा. बुधवार को भागलपुर के आयी जांच टीम द्वारा घटनास्थल का जांच कर कमरे से मलवे को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. वहीं इंजीनियर व टेक्नीशियन द्वारा नये सरवर को तैयार कर लिया गया है. जिसमें अभी अन्य डाटाओं को डालने की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन रुपये के लेन-देन के लिए कार्य आरंभ कर दिये गये हैं. साथ ही नया बैंक खाता भी खोला जा रहा है. बीते तीन दिनों से बैंकिंग कार्य ठप रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी को देखते हुए बैंक प्रबंधन द्वारा आठ काउंटर की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक काउंटर पर राशि की जमा व निकासी की जा रही है. लेकिन नये ऋण के लिए अभी उपभोक्ताओं को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि दस्तावेज संबंधी कार्य को अभी आरंभ नहीं किया गया है. कहते हैं प्रबंधक मुख्य प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि इंजीनियर व टेक्नीशियन की मदद से कार्य को तो आरंभ कर दिया गया है. लेकिन दो-चार दिनों में कामकाज के साथ सभी विभाग को सुसज्जित कर लिया जायेगा.
तीन दिनों बाद एसबीआइ मुख्य ब्रांच में कामकाज शुरू
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैंक में लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच में सोमवार को हुई अग्निकांड के बाद गुरुवार को कामकाज बहाल किया गया और उपभोक्ताओं ने बैंक में लेन-देन की. उपभोक्ताओं की भीड़ व संख्या को देखते हुए आठ काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इतना ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement