* जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन चुनाव संपन्न
मुंगेर : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चुनाव रविवार को स्थानीय मुंगेर क्लब में संपन्न हुआ. जिसमें मुकेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष व अभिषेक कुमार उर्फ बॉबी सचिव चुने गये. जबकि उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह सचिव एवं संगठन सचिव पद निर्विरोध चुने गये.
पदाधिकारियों के नामों की विधिवत घोषणा मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने की. सर्वप्रथम आम सभा का आयोजन निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ललन की अध्यक्षता में हुई. मुख्य चुनाव पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, सहायक चुनाव पदाधिकारी मोहन प्रसाद खेतान एवं रत्नेश कुमार की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें 363 मतदाता थे. जिसमें 337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश कुमार गुप्ता को सर्वाधिक 184 मत प्राप्त हुये. जबकि उसके प्रतिद्वंदी पुरुषोत्तम कुमार को 147 एवं प्रभात कुमार को 0 मत मिले. सचिव पद के लिए डाले गये मत में अभिषेक कुमार उर्फ बॉबी को 211 एवं उनके प्रतिद्वंदी मो जावेद को 109, अजय कुमार सिंह को 1 एवं रणधीर राय को 1 मत प्राप्त हुए.
चुनाव की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रदेश संगठन के पीआरओ त्रिपुरारी सिंह के नेतृत्व तीन सदस्यीय टीम भी यहां पहुंची. मुख्य चुनाव पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा ने अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार गुप्ता, सचिव पद के लिए अभिषेक कुमार के नामों की विधिवत घोषणा की.
साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्रीकांत, कोषाध्यक्ष पद पर सुचीत कुमार रामूका, सह सचिव समर कुमार दास एवं संगठन सचिव प्रदीप कुमार निर्विरोध निर्वाचित किये गये. जिनके नामों की विधिवत घोषणा की गयी.